पाटन में भक्तिमय माहौल में निकली भगवान परशुरामजी की रथ यात्रा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
पाटन के श्रीजगन्नाथ भगवान के मंदिर परिसर में स्थापित भगवान श्रीपरशुरामजी की जयंती के अवसर पर पाटन शहर से भगवान श्रीपरशुराम की 53वीं रथयात्रा का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित राजनीतिक एवं सामाजिक नेताओं ने भगवान श्रीपरशुरामजी की रथयात्रा का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर परशुराम भगवान जन्म जयंती महोत्सव समिति के संयोजक और पाटन जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी, गुजरात ब्रह्म समाज के पाटन जिला अध्यक्ष पीयूषभाई आचार्य, जगदीश मंदिर ट्रस्ट परिवार और परशुराम भगवान जन्म जयंती महोत्सव समिति के नेताओं के साथ उपस्थित थे। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भगवान परशुरामजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
बैंड की भक्ति सभा धुन और डीजे की थाप के बीच श्रीजगन्नाथ मंदिर परिसर से निकली भगवान परशुरामजी की रथयात्रा का पाटन के धर्मप्रेमी नगरवासियों ने जगह-जगह स्वागत और सम्मान किया। पाटन शहर के हिंगलाचाचर चौक में भगवान परशुरामजी की रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया. शुक्रवार की सुबह भगवान श्रीपरशुराम की 53वीं रथयात्रा जगन्नाथजी भगवान के मंदिर परिसर से निकलकर राकड़िया गेट, हिंगलाचाचर, चतुर्भुज बाग जूनागंज बाजार होते हुए हिंगलाचाछार, घिवटा नाका से मुख्य मार्ग होते हुए बहुचर माता मंदिर-भंडारीपाड़ा होते हुए वापस मंदिर में ही पहुंची।
*गोवाभाई अहीर पाटन ब्यूरो चीफ पाटन गुजरात*पाटन में भक्तिमय माहौल में निकली भगवान परशुरामजी की रथ यात्रा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
पाटन के श्रीजगन्नाथ भगवान के मंदिर परिसर में स्थापित भगवान श्रीपरशुरामजी की जयंती के अवसर पर पाटन शहर से भगवान श्रीपरशुराम की 53वीं रथयात्रा का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित राजनीतिक एवं सामाजिक नेताओं ने भगवान श्रीपरशुरामजी की रथयात्रा का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर परशुराम भगवान जन्म जयंती महोत्सव समिति के संयोजक और पाटन जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी, गुजरात ब्रह्म समाज के पाटन जिला अध्यक्ष पीयूषभाई आचार्य, जगदीश मंदिर ट्रस्ट परिवार और परशुराम भगवान जन्म जयंती महोत्सव समिति के नेताओं के साथ उपस्थित थे। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भगवान परशुरामजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
बैंड की भक्ति सभा धुन और डीजे की थाप के बीच श्रीजगन्नाथ मंदिर परिसर से निकली भगवान परशुरामजी की रथयात्रा का पाटन के धर्मप्रेमी नगरवासियों ने जगह-जगह स्वागत और सम्मान किया। पाटन शहर के हिंगलाचाचर चौक में भगवान परशुरामजी की रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया. शुक्रवार की सुबह भगवान श्रीपरशुराम की 53वीं रथयात्रा जगन्नाथजी भगवान के मंदिर परिसर से निकलकर राकड़िया गेट, हिंगलाचाचर, चतुर्भुज बाग जूनागंज बाजार होते हुए हिंगलाचाछार, घिवटा नाका से मुख्य मार्ग होते हुए बहुचर माता मंदिर-भंडारीपाड़ा होते हुए वापस मंदिर में ही पहुंची।
गोवाभाई अहीर पाटन ब्यूरो चीफ पाटन गुजरात