Advertisement

टोडाभीम-कमालपुरा गांव में 3 साल से पेयजल संकट: निजी बोरवेल से खुद के खर्चे पर सरपंच कर रही पानी की सप्लाई

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम

 

कमालपुरा गांव में 3 साल से पेयजल संकट: निजी बोरवेल से खुद के खर्चे पर सरपंच कर रही पानी की सप्लाई

टोडाभीम –बालघाट तहसील की ग्राम पंचायत कमलापुरा गांव की सरपंच कमलेश देवी ने अपने निजी खर्चे से लोगों को पेयजल उपलब्ध करवा रही है। उनका कहना है कि अगर सरकार मदद नहीं करेगी तो क्या हुआ ,गांव की जनता ने मुझे सरपंच चूनकर जिम्मेदारी सौफी है। इसलिए उनकी परेशानियों का समाधान करना पहली प्राथमिकता है।

दरअसल ग्राम पंचायत कमलापुरा में पेयजल सप्लाई के लिए एक सरकारी बोरवेल है, लेकिन 3 साल से डिमांड के अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे प्रशासनिक और सरकार के स्तर पर कोई सहायता नहीं मिलने पर पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सरपंच ने पहल की। 3 साल से खुद के निजी बोरवेल से रोजाना पांच टैंकर की सप्लाई की जा रही है। कोई साथ सबमसिबल पंप खरीदकर कुओं में डलवाए गए हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पानी मिल सके।

सरपंच कमलेश देवी ने बताया कि जलदाय विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई समस्या का हल नहीं हुआ। खुद के खर्चे पर 3 साल से लोगों को पानी पिला रही हूं।

JEN हेमंत मीणा ने बताया कि गांव में एक ही सरकारी बोरवेल है, जिसमें अपनी ना के बराबर है। आचार संहिता के बाद जल जीवन मिशन की योजना के तहत वर्क आर्डर जारी हो जाएंगे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!