न्यूज़ चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्री डूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाईवे रूपादेवी स्कूल के पास ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आग ने कम्प्यूटर लेब को चपेट में ले लिया। लेब में लगी आग से LCD धूं धूं कर जल उठी। मौके पर आस पास के युवाओं ने बाल्टी से पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। जिससे आग पर कुछ काबू पाया जा सका इसके बाद कुछ देर में दमकल भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल पहुंचने से पहले मौके पर महेंद्र सोनी, चांद रतन घोटिया, शहबाज तंवर, आजाद गौरी के सहयोग से कुछ हद तक आग पर काबू पाया गया। कार्यालय में और कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में भी फिलहाल कोई अनुमान नहीं है।