रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
डुमरी पुलिस ने 150 किलो जावा महुआ बरामद कर किया नष्ट
डुमरी:लोक सभा चुनाव के मद्देनजर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस अवैध शराब बनाने वालो पर नकेल कस रही है,इससे क्रम मैं डुमरी पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के दुधपनिया में नदी किनारे अवैध रूप से संचालित महुवा शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए करीब 150 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया बताया जाता है की पुलिस को सूचना मिल रही थी की कुछ लोग लगातार क्षेत्र में महुआ शराब का निर्माण कर रहे थे सूचना पर डुमरी थाना प्रभारी प्रिन्न्न शर्मा के नेतृत्व मैं छापामारी की गई तो पाया कि जमुनिया नदी के किनारे महुआ शराब के निर्माता के द्वारा जमीन मैं कई गैलन जावा महुआ को शराब के निर्माण के लिए गाड़ा गया है पुलिस ने उक्त स्थान से सभी गैलन में रखे जावा महुआ को नष्ट कर दिया हालाकि पुलिस इस मामले मैं किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी।














Leave a Reply