प्रेस विज्ञप्ति 05/05/2024
आयुर्वेद विभाग में लगे योग प्रशिक्षको को मिलें सम्मान वेतन : प्रदेश संरक्षक
श्री डूंगरगढ़ । राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगगुरू ओम प्रकाश कालवा ने बताया राष्ट्रीय आयुष मिशन आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तहत लगे प्रदेश में महिला/पुरुष योग प्रशिक्षक जिनकी आवाज योग समिति के माध्यम से पिछ्ले तीन सालों से उठ रही है। कि सरकार उनको समान वेतन तथा सम्मानजनक वेतन दे। कालवा ने बताया कि योग विषय में डिग्री डिप्लोमा कोर्स प्राप्त हजारों योगी भाई बहन जो बहुत ही लम्बे समय से निस्वार्थ भाव से योग सेवा प्रदान कर रहे हैं और स्वास्थ्य सेवा में देखा जाए तो योग शिक्षकों का बहुत बड़ा रोल है। लेकिन सरकारी रोजगार से अभी तक वंचित रखा गया है। योग समिति ने प्रदेश भर से सैकड़ों ज्ञापन प्रदेश स्तर तथा आयुष मंत्रालय को भेज चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू रामावतार यादव प्रदेश महासचिव योगाचार्य मनोज कुमार सैनी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष योगाचार्य राकेश कुमार तूनवाल व योगगुरू राकेश कुमार पडिहार सहित अन्य सभी पधाधिकारीयों का संघर्ष जारी है। जब तक योग शिक्षको को पूर्ण अधिकार नहीं मिल जाते तब तक उनके रोजगार के लिए लड़ते रहेगें।


















Mamta jat
Yoga parshishk ki seleri