आपणे गाँव की खबर-
ढाणी में लगी आग, जिंदा जल गए छह मवेशी-
न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा जिला बीकानेर श्री डूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के गांव लखासर की रोही में एक खेत में बनी ढाणी में आग लगने से मवेशी जल गए। जिस ढाणी में आग लगी वह किसान लखुराम की बताई जा रही है। जब आग लगी तब ढाणी में किसान की मां व भाई मौजूद थे। भाई बकरियां चराने ढाणी से बाहर निकल गया व मां अन्य कृषि कार्यों में व्यस्त थी। तभी अचानक ढाणी में आग लग गई। आग को देखकर आसपास के खेतों से भी लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन पिंजरों में रखे बकरियों के छह बच्चे जिंदा जलकर मर गए और एक घायल हो गया। इसके अलावा दो बोरी गेंहू, राशन का सामान, कपड़े, बिस्तर, घरेलू बर्तन जल गए। बताया जा रहा कुछ नकदी भी ढाणी में रखी हुई जो आग की चपेट में आ गई। साथ ही कुछ जेवरात भी जल गए। इस तरह आग से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हुआ है।

बीकानेर-ढाणी में लगी आग, जिंदा जले छह मवेशी


















Leave a Reply