श्री डूंगरगढ़ नेशनल हाईवे गुरुवार रात करीब 8.30 बजे श्रीडूंगरगढ़ से बाइक पर अपने गांव समंदसर के लिए जा रहे बाइक सवार को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। गम्भीर रूप से घायल बाइक सवार गांव समंदसर निवासी रामचंद्र पुत्र भंवरलाल गोदारा को बीकानेर रैफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्र गांव से दूध लेकर श्रीडूंगरगढ़ में सप्लाई करता है। गुरुवार शाम गांव वापसी के लिए श्रीडूंगरगढ़ से निकला व लखासर टोल प्लाजा पार करते ही लखासर स्टैंड व टोल के बीच में उसकी बाइक सवार को पिकअप ने टक्कर मार दी। घटना में टोल कर्मी तुरन्त मौके पर पहुंचे और टोल एम्बुलेंस से घायल को श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से उसके हाथ एवं पैर में अधिक चोटे आने पर बीकानेर रैफर किया गया।

बीकानेर- श्री डूंगरगढ़ नेशनल पर हाइवे पर हादसा, बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर, बीकानेर रैफर


















Leave a Reply