*श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में शिक्षा के क्षेत्र मे करोड़ो की लागत से होगा चहुमुखी विकास*
*विधायक ताराचंद सारस्वत की मांग पर शिक्षा मंत्री ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के विभिन्न विद्यालयों में करोड़ो रुपयों की स्वीकृति जारी की*
न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकांत झंवर 2 मई गुरुवार श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक विकास के लिए समग्र शिक्षा योजना के अन्तर्गत शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर विभिन्न विद्यालयों में अत्याधुनिक सुविधाओं की मांग की थी। जिस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने समग्र शिक्षा योजना के अन्तर्गत स्वीकृति जारी कर दी है। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की राजकीय रूपादेवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय श्री डूंगरगढ़ के मरम्मत हेतु 15.76 लाख,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीडी 3 कक्षा कक्ष हेतु 37.80 लाख की लागत से,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनरासर 1 कक्षा कक्ष हेतु 14.94 लाख
रा.उ.मा.वि. लखासर 2 कक्षा कक्ष हेतु 29.88 लाख
रा.उ.मा.वि. धनेरू में विज्ञान प्रयोग शाला,पुस्तकालय कक्ष और प्रयोगशाला सामग्री हेतु 33.43 लाख
रा.उ.मा.वि. जेतासर विज्ञान प्रयोग शाला,पुस्तकालय कक्ष और प्रयोगशाला सामग्री हेतु 33.43 लाख
रा.उ.मा.वि. समंदसर विज्ञान प्रयोग शाला और प्रयोगशाला सामग्री हेतु 15.93 लाख
रा.उ.मा.वि. जोधासर पुस्तकालय कक्ष हेतु 17.50 लाख की राशि,
रा.उ.मा.वि. भोजास विज्ञान प्रयोग शाला एवं पुस्तकालय कक्ष,कंप्यूटर कक्ष और प्रयोगशाला सामग्री हेतु 47.10 लाख राशि,
रा.उ.मा.वि. गुसाईसर बड़ा विज्ञान प्रयोग शाला और प्रयोगशाला उपकरण हेतु 15.93 लाख
रा.उ.मा.वि. सुरजनसर विज्ञान प्रयोग शाला और प्रयोगशाला सामग्री हेतु 15.93 लाख की लागत से,
रा.उ.मा.वि. ठुकरियासर कंप्यूटर कक्ष व पुस्तकालय कक्ष हेतु 31.17 लाख की लागत से श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में कुल तीन करोड़ आठ लाख अस्सी हजार (308.8 ) का बजट स्वीकृत किया जिससे क्षेत्र के विद्यालयों में विकास के कार्य होंगे। विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे।