Advertisement

दौसा – सिकराय उपखंड क्षेत्र के घूमना गांव में प्रातीय जनजाति विकास परिषद प्रबंध संस्थान के तत्त्वाधान जनजाति समुदाय की बैठक आयोजित-

http://satyarath.com/

दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर

दौसा
सिकराय उपखंड क्षेत्र के घूमना गांव में प्रातीय जनजाति विकास परिषद प्रबंध संस्थान के तत्त्वाधान जनजाति समुदाय की बैठक आयोजित


ग्राम घूमना के मोरा माता मन्दिर पर बुधवार को प्रातीय जनजाति विकास परिषद प्रबंध संस्थान के तत्त्वाधान में बैठक सरपंच विपिन मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में जनजाति समुदाय की लाभप्रद योजनाओं को लागू करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से संवाद करते हुए सुझाव लेकर जनजाति मांडा योजना का लाभ, एससी – एसटी छात्रवृत्ति सहायता राशि , श्रमिक डायरी में लडका – लड़कियों के विवाह राशि में भेदभाव समाप्त करने और उनका लाभ दिलवाने, पालनहार योजना में मंदबुद्धि बालक – बालिकाओं की समस्या का निवारण को लेकर, मिनेश बोर्ड गठन करवाने, नशा मुक्ति पर प्रतिबंध ,समाज के कर्तव्य और अधिकारों के प्रति भाव जागृति करने को लेकर पर विचार किया गया।इस दौरान राम खिलारी बूजेट, शिवचरण दयाराम मीना, रमेश ,रामरतन, भरतलाल, विपिन, किलाणसहाय, चौथीं लाल पुजारी, भोलाराम खांडा ,विधानसभा अध्यक्ष अमरसिंह घूमना,रामरतन मीना, केशुराम मीना सहित अन्य मौजूद रहे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!