संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
बचो के स्वास्थ्य कार्यक्रम में सांगली जिला राज्य मे ‘टॉप तीन’ पर; झेड पी के सी इ ओ तृप्ती धोडमिसे जी ने जानकारी
‘आज का दिन हम सब लोगों के लिये बडीही ख़ुशी का दिन है । आज हमारा सांगली जिला बचो के स्वास्थ संबंधी कार्यक्रम लेकर कि गई गतिविधीयो मे पुरे महाराष्ट्र राज्य मे ‘टॉप ३’ पे है । जी हा महाराष्ट्र दिन के पूर्व संध्या पर यह ख़ुशी कि बात आप सबसे बाटते हुवे मुझे बहोत आनंद हो रहा है । हमारा आरोग्य विभाग का काम अच्छे से चल रहा है’ । यह शब्द है सांगली जिला परिषद के सी इ ओ तृप्ती धोडमिसे जी (IAS) के । जिला परिषद में एकात्मिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति की कोअर कमिटी बैठक में तृप्ती धोडमिसे जी मार्गदर्शन कर रही थी । तृप्ती जी आगे बोली कि सरकारी अस्पतालों में महिलाओं की प्रसूती का प्रमाण बढाने पर और जोर दिया जाना चाहिये। *भविष्य में स्वास्थ्य केन्द्रो को पुरस्कार*स्वास्थ्य संबंधी एक सो ग्यारह कार्यक्रम निर्देशांक मे सबसे अच्छी काम करने वाले स्वास्थ्य केंद्र. ग्रामीण अस्पताल, तथा जिला स्तर के अस्पतालों को भविष्य में पुरस्कार देने कि घोषणा उन्होने इस बैठक मे कि । कायाकल्प योजना जो कि इस्लामपूर तहसील क्षेत्र कि जिला स्तर अस्पताल ने बडी खुबी से चयन कर राज्य मे पहले नंबर पर आज इस्लामपुर का अस्पताल ने कामयाबी हासील कि है इसलिये सभी कर्मचारी और अधिकारी ओ को इस बैठक में बधाई दी गई ।इस हुवी विशेष बैठक के लिए जिला स्वास्थ्य शल्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विक्रम सिंह कदम, अतिरिक्त स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मिलिंद पोरे, माता एवं बाल संगोपन अधिकारी डॉ विवेक पाटील आदी मान्यवर उपस्थित थे । ‘स्मार्ट पी एच सी मॉडेल परियोजना अब पुरे राज्य मे*तृप्ती धोडमिसे जी ने बताया कि जिला परिषद के पूर्व सी इ ओ जितेंद्र डूडी जी जो कि अब सातारा जिले के जिला अधिकारी है । उन्होने जिले मे स्वास्थ्य विभाग के लिये बनाया हुवा स्मार्ट पी एच सी मॉडेल पुरे राज्य मे चलाया जायेगा यह हमारे लिये ख़ुशी कि बात है ।