Advertisement

गंजबासौदा-पुलिस ने ग्राम पचमा से 23 क्वाटर देशी प्लेन सफेद मदिरा करीब 2300/-रुपये की अवैध शराब जप्त कर धरदबोचा।

जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा

पुलिस ने ग्राम पचमा से 23 क्वाटर देशी प्लेन सफेद मदिरा करीब 2300/-रुपये की अवैध शराब जप्त कर धरदबोचा।

 

गंज बासौदा देहात पुलिस थाना द्वारा अवैध शराब बैंचने की फिराक में आरोपी शराब सहित धराया पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला
के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी मनोज मिश्रा (पुलिस) गंजबासौदा के आदेश से थाना प्रभारी देहात बासौदा हरिकिशन लोहिया के नेतृत्व में मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति पचमा रोड़ पैट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बेच ने की फिराक में खड़ा है। जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकड़ा नाम पता पूछा अपना नाम साजिद अली पिता अहसान अली उम्र 49 साल निवासी कुशवाह मोहल्ला ग्राम पचमा का होना बताया जिसके कब्जे से 23 क्वाटर देशी प्लेन सफेद मदिरा के कीमती करीब 2300/-रुपये की अवैध शराब जप्त की गई,आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34 आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 153/24 धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।उक्त कार्यवाही थाना देहात बासौदा पुलिस एंव एफएसटी की संयुक्त टीम द्वारा की गई है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरिकिशन लोहिया उनि के एल त्रिपाठी प्रआर दिलीप आर ऋषभ एवं अधिकारी हेमंत कुलकर्णी आर सुरेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!