न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 30 अप्रैल मंगलवार
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 11 के दोनों तरफ सर्विस रोड बनी हुई है। दोनों तरफ में बैरिकेट्स भी की हुई है परन्तु कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए हाइवे के मध्य के डिवाइडर और सर्विस रोड की रैलिंग को तोड़कर अवैध कट बना चुके हैं। प्रतिदिन सैकड़ों वाहन इन अवैध क्रॉसिंग से सड़क को पार कर रहे हैं। इसे हर समय दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कभी तो इन अवैध कटो से हाईवे पर चढ़ने वाले वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते है और इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग और इसके दोनों और बनी सर्विस लाइन पर हाइवे ऑथोरिटी की ओर से निर्धारित पॉइंट्स पर आवागमन की सुगमता के लिए कट लगवाए गए हैं।इसके बावजूद होटल्स, पेट्रोल पंप, निजी प्रतिष्ठानों ने अपनी सुविधा और स्वार्थ के लिए रेलिंग को तोड़कर अवैध कट से अपना मार्ग सुगम करने का प्रयास किया है। इस रोड पर ही पुलिस थाना, नगर पालिका, पंचायत समिति, एसडीएम व तहसीलदार कार्यालय है परन्तु बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा अब हाइवे ऑथोरिटी ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है 1 मई से हाईवे अथॉरिटी शहरी क्षेत्र में पूरी तरह से एक्शन में नजर आएगी विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन व स्थानीय अधिकारियों से भी सहायता मांगी गई है ताकि वह इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर पाए और इन अवैध कटो को पूरी तरह से बंद करेगी । हाईवे अथॉरिटी द्वारा लगातार इन अवैध कटों को बंद किया जा रहा है लेकिन दूसरे दिन ही इन अवैध कटो को तोड़कर वैकल्पिक रास्ता निकाल लिया जाता है। अब प्रशासन के सहयोग से इस तरह के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि अवैध रास्तों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
बीकानेर-रेलिंग तोड़ कर अवैध कट बनाने वालो के खिलाफ अब हाईवे अथॉरिटी पूरी तरह से एक्शन मोड़ नज़र आएगी


















Leave a Reply