न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 28 अप्रैल रविवार
राजस्थान में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में बड़ा मोड़ आया है। ये धमकी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा (Rohit Godara) के नाम से दी गई थी, लेकिन अब रोहित ने ऐसी कोई धमकी देने से ही इनकार कर दिया है। उसने फेसबुक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है। उसका कहना है कि इस मामले से उसका कोई लेना- देना नहीं है। उसके नाम का गलत इस्तेमाल हुआ है। विदेश में बैठे राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया है। उसने रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी नहीं दी है। उसके नाम से किसी दूसरे शख्स ने ऐसा किया है। यहां तक कि उसने पुलिस-प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि सच लोगों के सामने आ सके…