Advertisement

बलिया ◆गर्मी में शोपीस बना इंडिया मार्का हैण्डपम्प व कूड़े का लगा अम्बार

http://satyarath.com/

अंकित तिवारी बलिया

गर्मी में शोपीस बना इंडिया मार्का हैण्डपम्प व कूड़े का लगा अम्बार

 

राज्यसभा सांसद व वर्तमान बलिया 72 लोकसभा प्रत्याशी नीरज शेखर के आवास के पास व बलिया चेयरमैन के मोहल्ले चन्द्रशेखर नगर का हाल ये है कि यहां कूड़े का अंबार लगा हुआ है बड़े दुख के साथ ये कहना पड़ रहा है की बलिया में अभी दो सांसद है और कई लोग विधायक मंत्री बने लेकिन बलिया जिले का हालत बेकार ही है केंद्र राज्य की सरकार भी इन लोगो का कुछ नही करती है जिले के लोगो को आए दिन परेशानिया होती रहती है लेकिन यहा के माननीय जनप्रतिनिधि लोग यहा के विकाश के पैसों को फिल्मी सितारों को देने का कार्य करते है यहा पे सरकार का भी कोई ध्यान नहीं है केवल सभा को संबोधित करके और बड़े बड़े वादे करके चले जाते हैं

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!