सत्यार्थ से सौभाग्य केतन दाश की रिपोर्टिंग
भद्रक
आज भद्रक जिला पाल कार्यालय के सामने विश्व हिन्दु परिषद् बजरंग दल तरफ से एक प्रतिबाद धर्मघट किया गया था ,कियुँकि इसबार राम नबमी को कुछ बिधर्मी भगबान श्रीरामके शोभायात्रा में पथराव कियेथे ,जिससे कुछ रामभक्त घायल हुएथे ,इसमें जुलूस के दौरान एक खास इलाके के बारातियों ने कारी पर हमला कर दिया और पथराव कर दिया.
इसके विरोध में शुक्रवार सुबह 9:00 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने हिंदू परिषद, बजरंग दल और धर्म रक्षा समिति की ओर से धरना दिया!
चेतावनी दी गई कि अगर अगले सात दिनों के भीतर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो पूरा भद्रक शहर बंद कर दिया जाएगा

Advertisement


















Leave a Reply