कांटामाल में तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का उद्घाटन ।

बौध-२२/०४-हृदानंद मेहेर-दिनांक 21.04.2025 को बौद्ध जिला के कांटामाल स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में ओडिशा शिक्षा विकास समिति द्वारा सामुदायिक स्तरीय समूह शिक्षक कार्यशाला का उद्घाटन किया गया है। बैठक की अध्यक्षता संकुल नेता श्री संतोष कुमार त्रियाकर ने की, मुख्य अतिथि कांटामाल ब्लॉक पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष श्री पार्वती कुमार साहू थे, तथा विशिष्ट अतिथि उमा सरक श्री रंजीत कुमार राणा थे। संकुलु समन्वयक श्री भगवान मनहिरा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना दी जबकि मसिनागोरा प्रधान आचार्य श्री सुशांत कुमार साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया। बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में 75 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं,

जबकि 30 प्रशिक्षक 3 दिनों तक कार्यक्रम का संचालन करेंगे। संकुलु प्रधान आचार्य मानमुंडा अशोक कुमार बादामाली, बिलासपुर विजय कुमार प्रधान, दपाला श्रीयुक्त बनमाली नायक, पलसागोरा श्री हेमंत पुटेल और घंटापदा श्री लिंगराज सेट ने योगदान दिया। स्थानीय बाल मंदिर प्रबंधन समिति की सदस्य सुश्री वीणापाणि सेठी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। स्थानीय बाल मंदिर प्रबंधन समति के सभी कार्यकर्ता तथा सभी गुरुजी, गुरुमां, सेवक, सेविका एवं वाहन चालक उपस्थित थे।
बौध जिला से हृदानंद मेहेरं की रिपोर्ट



















Leave a Reply