Advertisement

कलादहना साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान का तीसरा स्वनक्षत्र महोत्सव

कलादहना साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान का तीसरा स्वनक्षत्र महोत्सव

बरगढ़/ओडिशा, 5/4 (रिपोर्ट सुरेन्द्र मेहेर)

 रविवार को कला दहना सांस्कृतिक संस्थान, कटापाली, बरगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय तृतीय स्वनक्षत्र उच्छव एवं पंचम साहित्य सम्मलेन का आयोजन संपादक एवं संस्थापक कवि दिनेश भोई के संचालन एवं अध्यक्ष कवि विक्रम साहू की अध्यक्षता में किया गया। लगभग 21 जिलों से अनेक कवि व शायर दूर-दराज के जिलों से आये। मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कुमार होता, बरपाली, मुख्य वक्ता डॉ. कैवल्य मिश्रा, सुबरनपुर, माननीय वक्ता श्री मदनानंद सेठ, झारसुगुड़ा, माननीय अतिथि डॉ. निरंजन पांडा, सुबरनपुर, माननीय वक्ता ओडिया शिक्षिका श्रीमती थीं। उद्घाटन भाषण संबलपुर से सुनीता पंडा ने दिया तथा दूसरे सत्र की मंच संचालक एवं संयोजिका श्रीमती थीं।

प्रथम सत्र में मंच का संचालन संघ के दीप महोदय तथा भद्रक से डॉ. श्रीकांत पंडा ने किया। प्रथम सत्र में कवि दिनेश भोई के चौथे आधुनिक कविता संग्रह ‘नेपथ्यार अस्तराग’ का लोकार्पण तथा उसकी पृष्ठभूमि का वाचन किया गया। मुख्य वक्ता तथा काव्य पुस्तक का मुख्य विचार एवं काव्यात्मक चित्रण श्रीमती सुनीता पांडा द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा प्रतिष्ठित आलोचक ने काव्य पुस्तक का गौरवपूर्ण सार प्रस्तुत किया। इसके साथ ही दूसरे सत्र में सुबरनपुर से डॉ. तन्मयी अगस्ती, अंगुल से डॉ. बैरागी चरण मल्लिक और बरगढ़ से शरत चंद्र पाढ़ी ने मुख्य अतिथि के रूप में मंच की शोभा बढ़ाई। दूसरे सत्र के उद्घाटन भाषण में बलांगीर से श्री री मेहेर ने भाग लिया। एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें हर वर्ष दिए जाने वाले दो प्रमुख पुरस्कार, अर्थात् कला कोसली कला राथी सम्मान से श्री सुशील कुमार मेहर को सम्मानित किया गया तथा कोसली भाषा राथी सम्मान से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा अन्य जिलों से आए सभी युवा पीढ़ी और गोटा गोटा माइल खूंट, भाषा साहित्य, नवोदय कवि साहित्य के आने वाले अध्याय को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में संबलपुर के लोक नृत्य कलाकार गाना और बरगढ़ के नृत्य कलाकार ने उद्घाटन नृत्य प्रस्तुत किया, केंद्रपाड़ा के मानस कुमार भद्र ने ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया, संगीतकारों ने संगीत प्रस्तुत किया, कवियों ने कविता पाठ किया। अंत में, बरगढ़ से आई संतोषिनी नाग ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा अध्यक्ष द्वारा बैठक का समापन किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!