• पुरी, भुवनेश्वर में जगन्नाथ मंदिर का खजाना चोरी।
पुरी, भुवनेश्वर : पुरी के जगन्नाथ मंदिर में खजाना चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रत्न भंडार की कई तिजोरिया खुली हुई थी और बहुत से आभूषण गायब मिले हैं।
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मोहंती ने कहा कि 14 जुलाई को आंतरिक कक्ष के भीतर कुछ बक्से खुले हुए पाए गए थे। अंदरूनी कक्ष में लकड़ी की तीन अलमारियां, एक स्टील की अलमारी, दो लकड़ी के संदूक और एक लोहे का संदूक था। मंदिर प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि सिर्फ लकड़ी की एक अलमारी ही बंद मिली।
रिपोर्टर “प्रदीप शुक्ल” की रिपोर्ट
Leave a reply
Default Comments (0)
Facebook Comments
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें