जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जनपद-जौनपुर
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु नगर स्थित सदभावना पुल से कलेक्ट्री तिराहा तक मानव श्रृंखला बनाई गई।
मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें मतदान के महत्त्व के विषय में समझाया गया।
इस मानव श्रृंखला में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक शिक्षिकाओ व विभिन्न इंटर कालेज के छात्र छात्राओं की सहभागिता रही। मानव श्रृंखला में कतारबद्ध होकर एक दूसरे का हाथ पकड़ कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर मतदान के महत्त्व को प्रस्तुत करने के लिए मत चिन्ह और मतदान की मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया गया।
सभी से अपील की गयी कि आगामी 25 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर पिछले चुनाव से अधिक मतदान प्रतिशत प्राप्त करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
















Leave a Reply