ब्यूरो चीफ – दीपक कुमार शुक्लागंज उन्नाव
थाना दही,जनपद उन्नाव ।
उन्नाव – थाना दही सर्विलांस सेल की सहायता से पुलिस ने खोया मोबाइल दिलाया वापस
संक्षिप्त विवरण – आज दिनाकं 24.04.2024 समय 12.00 बजे थाना स्थानीय पर आवेदक अर्जुन पुत्र लीलाधर नि0 रूस्तम कम्पनी थाना दही जनपद उन्नाव द्वारा थाने पर आकर प्रा0 पत्र दिया गया कि मेरा मोबाइल वीवो कम्पनी का रूस्तम फैक्ट्री से घर जाते समय कही गिर गया था जिनको सभी जगह खोजा गया लेकिन कोई पता नही चला। थानाध्यक्ष दही द्वारा टीम गठित कर तत्काल गुम मोबाइल की खोजबीन हेतु रवाना किया गया जिसपर थाना दही टीम ने सर्विलास के माध्यम से आवेदिक के मोबाइल फोन को 01 घंटे के अन्दर ही सकुशल बरामद/खोजबीन कर आवेदक के सुपुर्द किया गया ।
बरामदगी-एक अदद खोया हुआ मोबाइल
गिरफ्तार करने वाली टीम
थानाध्यक्ष श्री अनुराग सिह थाना दही उन्नाव
हे0का0 राधेश्याम ( सर्विलास सेल)
का0 कृष्णप्रताप सिंह
का0 अंकुर तोमर