Advertisement

गिरिडीह – शिव शक्ति महायज्ञ को ले निकाली गई कलश यात्रा

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह

 

शिव शक्ति महायज्ञ को ले निकाली गई कलश यात्रा

 

डुमरी:रोशनाटुंडा पंचायत के चपरखो में आयोजित 5
दिवसीय श्री श्री 108 शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर मंगलवार को जल यात्रा निकाली गयी।108 कन्याओं एवं महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रख शिव मंदिर चपरखो से लक्ष्मणटुंडा के हंडुवासूखा उतरवाहिनी नदी गयी जहां जहां यज्ञ आचार्य लखन पांडेय ने सभी कलशों में अभिमंत्रित जल भरवाया जहां से चकरबरई होते हुए पुनः शिव मंदिर यज्ञ मंडप पहुंचे।इस दौरान कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा की जा रहे जयकारे के उद्घोष से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया था।5 दिवसीय महायज्ञ अनुष्ठान को लेकर आकर्षक पंडाल, प्रकाश,साउंड एवं यज्ञ मंडप का निर्माण किया गया है।यज्ञ को लेकर प्रति संध्या भक्तिमय कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है।23 अप्रैल को कलश यात्रा एवं मंडप प्रवेश सह वेदी पूजन यज्ञ प्रारंभ एवं प्रवचन वहीं अन्य दिनों में ऐसे से कार्यक्रम निर्धारित हैं जबकि 27 अप्रैल को यज्ञ अभिषेक,पूजन,आरती,पुर्णाहुति,
हवन एवं भंडारा का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।कलश यात्रा में क्षेत्र के जिप सदस्या सुनीता कुमारी आजसु विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार पंचायत के उप मुखिया तेजलाल महतो, नागो सिंह,चेतलाल सिंह,किशुन ठाकुर, यशवंत गुप्ता, अनिल सिंह,संजय सिंह,कुंजलाल सिंह,बसंत सिंह, घनश्याम सिंह हिन्द मजदूर किसान यूनियन के अनुमंडल अध्यक्ष गंगाधर महतो,मोहन कुमार सहित सैकड़ो श्रद्धालु शामिल थे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!