ऋषिकेश नीति अग्रवाल ने यू. पी. एस. सी. की परीक्षा पास की, सभी नगर वासियों ने किया सम्मान।
ऋषिकेश गिरजा शंकर अग्रवाल हिल चाय के व्यवसाई तथा सुप्रसिद्ध टी. वी.सीरियल ” भाभी जी घर पर है, के अभिनेता तथा अनेक सीरियलो में काम कर चुके संजय अग्रवाल की होनहार बेटी नीति अग्रवाल ने यू. पी. एस. सी. 2024 की परीक्षा में 383 वी. रेंक हासिल करके पूरे ऋषिकेश का नाम पूरे देश में कर दिया है। नीति अग्रवाल ने गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मैं यू.पी. एस. सी. 2021 की परीक्षा में सिर्फ एक नंबर से चूक गई थी। उन्होंने कहा कि इस आखिरी प्रयास में उन्होंने पिछले अनुभवों से सीख लेते हुए व अन्य गलतियों को सुधारते हुए सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया, मैंने मनोरंजन साधनों तथा सोशल मीडिया से काफी दूरी बनाए रखी। उसी का आज परिणाम है। नीति अग्रवाल के एक छोटी बहिन हैं। जो टी.सी एस.कम्पनी में इंजीनियर हैं। आज देहरादून रोड़ स्थित एक विवाह पाइट में विशाल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रथम मेयर अनिता ममगाई, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता के अलावा ललित मोहन मिश्र, प्रतीक कालिया, जितेंद्र अग्रवाल, ज्योति सजवान, अश्वनी गुप्ता, कृष्ण कुमार सिघल, विनोद कुकरेती, महेश किंगर, कनिका जैन, प्राची गुप्ता, सीमा अग्रवाल, धीरज मखीजा, मॉर्डन स्कूल के चेयरमैन, डायरेक्टर रवि जुयाल, ज्योति जुयाल, प्रधानाचार्य नंदिनी उनियाल, उषा कुशवाह, अरुण बाला, विनोद सिलस्वाल, अभिषेक जैथानी, पंकज जोशी सहित सैकड़ों लोगों ने जोरदार सम्मानित किया।
ब्यूरो चीफ पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज