न्यूज़ मनोज श्री डूंगरगढ़ 20 अप्रैल सहजरासर गांव में बने खड्डे में उतरा युवक, उसके बाद जो हुआ
तहसील के सहजरासर गांव की रोही में अचानक जमीन धंसने से बने गड्ढे को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से गड्ढे की पहरेदारी पुलिस व प्रशासन के लिए चुनौती बनी है। गुरुवार को जमीन धंसने से बने गड्ढे में वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक उतर गया। उसे कालू थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। कालू थानाधिकारी धर्मवीर ने बताया कि गुरुवार को सहजरासर निवासी युवक कुनणराम खाती वीडियो व फोटो बनाने के चक्कर में जान जोखिम में डालकर गड्ढे में उतर गया। पुलिस की ओर से समझाने पर नहीं माना। उसे धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है