रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
स्थान * फिरोजाबाद लोकसभा
भाजपा प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह जी का तूफानी प्रचारिक भ्रमण *
भाजपा कार्यालय से प्राप्त जानकारी एवं सत्यार्थ न्यूज कार्यालय आर्यनगर में भिजवाए संदेश में , बताया गया है भारतीय जनता पार्टी 20 फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विश्व दीप सिंह जी के जनसंपर्क कार्यक्रम 21 अप्रैल दिन रविवार को प्रातः 6:30 बजे हिमायूपुर चौराहा सब्जी मंडी से प्रारंभ होकर मोहल्ला हिमायूपुर क्षेत्र की मुख्य गलियां के साथ सुहाग नगर मुरली नगर आदि क्षेत्रों में रहेगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी गण सभी मंडलों के अध्यक्ष पार्षद बंधु एवं भाजपा के समर्थक बंधुओ से अनुरोध है कि अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहकर अबकी बार 400 पर करने के लक्ष्य को पूरा कर फिर एक बार मोदी जी की सरकार बनाने में सहयोग प्रदान करें,
रिपोर्टर * चीफ ब्यूरो परितोष अरोरा फिरोजाबाद