दो बाइक की आमने-सामने टक्कर
भीषण दुर्घटना में दोनों दुपहिया सवारों की मौके पर ही मौत
(रामचंद्र मुंदाने, अमरावती संवाददाता)
अमरावती जिले में अमरावती से चांदूरबाजार रोड पर बोराला गांव के पास आज दोपहर के आसपास एक भयानक दुर्घटना हुई जब दो दोपहिया वाहन आमने-सामने टकरा गए। इस हादसे में दोनों दुपहिया सवारों की मौके पर ही मौत हो गई.
दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में अमरावती के पुलीस कर्मचारी 45 वर्षीय शरद जनबंधु और 25 वर्षीय पंकज प्रभाकर कडू की मौके पर ही मौत हो गई. सिर पर गंभीर चोट लगने और अत्यधिक खून बहने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।