रिपोर्टर तरनप्रीत सिंह
फगवाड़ा /पंजाब
पंजाब की फगवाड़ा पुलिस को तीन अलग-अलग बड़े मामलों में अलग-अलग मुजरिमों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता
पंजाब के जिला कपूरथला की सबडिवीजन की फगवाड़ा पुलिस जुर्म को रोकने में लगातार कामयाब हो रही है, जिसमें फगवाड़ा पुलिस की अलग-अलग टीमों के द्वारा सीनियर अफसर के दिशा निर्देश तहत तीन बड़े अलग-अलग मामलों में अलग-अलग दोषियों को गिरफ्तार किया है,
एक मामला बंबीहा ग्रुप से संबंधित एक मुज़रिम जिसका नाम विशाल उम्र 25 साल हरयाणा का रहने वाला है जिससे पूशताश क़े दौरान उसकी निशांदेही पर दो पिस्टल बरामद किये है, इस मुज़रिम ऊपर 26 मुक़दमे पहले से भी दर्ज़ है,इस मुज़रिम क़ो 5 दिन क़े प्रोडक्शन वरेंट पे ला कर यह सब पूशताश की गयी, दोषी ने माना है की वो बंबीहा गैंग से सम्बंधित था औऱ वो सारा असला माध्यप्रदेश से खरीद कर लाता था, इस दोषी क़ो अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया, जिससे औऱ भी सांसनीखेज खुलासे होने की संभावना है
दूसरा मामला नकली स्टेम्प फ़र्ज़ी मोहरे बनाकर लोगों से पैसे ले कर उनकी फ़र्ज़ी जमानत कराने वाले दो मुजरिमो को गिरफ्तार किया है,
जिनमे से एक का नाम जातिन्दर सिंह उम्र 31 साल, निवासी गांव पांष्टा (फगवाड़ा) का रहने वाला, दूसरा मुज़रिम जिसका नाम अवज़िन्दर सिंह उम्र 31 साल निवासी अर्जनवाल ज़िला जालंधर का रहने वाला है, इन दोनों मुज़रिमो पर भी पहले से 5 से 6 मुकदमे दर्ज हैं,
और तीसरा मामला जिसमें नकली दूध घी बनाने वाले मुज़रिम को सामग्री समेत गिरफ्तार किया है,
जिसका नाम हनीफ उम्र 23 साल निवासी खरल कला भोगपर ज़िला जालंधर का रहने वाला है, यह अपने दो औऱ अन्य साथिओ क़े साथ मिल क़े नकली घी दूध करीम बना क़े भोले भाले लोगों क़ो बेचते थे, रेड के दौरान इस मुजरिम के कब्जे से 60 पैकेट रिफाइंड, 6 पैकेट सूखा दूध, 25 ड्रॉयड पाउडर, 1 कैन क्रीम बरामद किया गया, बाकी बचे दो मुजरिमों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, इन सभी दोषियों को फगवाड़ा पुलिस की औऱ से मानयोग अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया,जिनसे और भी अहम् खुलासे होने की संभावना है, यह सब जानकारी एस पी फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी ने मीडिया से प्रेस वार्ता कर सांझी की