(रामचंद्र मुंदाने, अमरावती संवाददाता)
बुधवार रामनवमी के दिन ऐसा देखा गया कि श्री रामनवमी के अवसर पर विभिन्न जुलूसों से पूरी अम्बा नगरी राममय हो गयी। इस वर्ष विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल द्वारा आयोजित श्री रामनवमी शोभायात्रा में अयोध्या में अयोध्यापति प्रभु श्रीरामचंद्र के भव्य मंदिर में रामलला की आकर्षक मूर्ति की प्रतिकृति विशेष आकर्षण रही। ढोल और डीजे की थाप पर विभिन्न आकर्षणों और जीवंत दृश्यों के साथ हजारों राम भक्तों ने इस जुलूस में भाग लिया और इस वर्ष की राम नवमी को अभूतपूर्व उत्साह के साथ मनाया।
शहर के विभिन्न हिस्सों से श्री रामनवमी जुलूस अंबा शहर के हृदय स्थल राजकमल चौक पर एकत्र हुए। इस समय राजापेठ, राजकमल से लेकर जयस्तंभ चौक तक पूरे रास्ते में हर जगह सिर्फ राम भक्तों की भीड़ ही नजर आ रही थी।
विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल द्वारा आयोजित शोभा यात्रा बालाजी प्लॉट से विधिवत पूजा-अर्चना व आरती होकर प्रारंभ हुई । कडक बंदोबस्त मे नीकली हुई यह शोभायात्रा बालाजी प्लॉट से शुरू हुई और राजकमल चौक पर पहुंचनेको लगभग 10 बजे थे। इस शोभा यात्रा में विभिन्न ,धार्मिक और सामाजिक संदेश देने वाले विभिन्न आकर्षक प्रदर्शन शामिल थे। यात्रा का मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया गया । तथा विभिन्न संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद, शर्बत, छाछ आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने इस शोभायात्रा में भाग लिया और नागरिकों को श्री राम नवमी की शुभकामनाएं दीं।
राजकमल चौक पर रामनाम का एक ही जल्लोस
जैसे ही शहर के विभिन्न हिस्सों से जुलूस राजकमल चौक पर एकत्र हुए, विभिन्न संगठन भी इन सभी जुलूसों के स्वागत के लिए तैयार थे। अखिल भारतीय विश्व हिंदू परिषद , शिव सेना (उबाठा) युवा मंडल और अन्य संगठनों ने भी राजकमल चौक इलाके में जुलूस के स्वागत की तैयारी की थी । विभिन्न जुलूसों के राजकमल चौक में प्रवेश के बाद हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में सामूहिक महाआरती की गयी । और प्रसाद वितरित किया गया । इस समय भगवान श्री रामचन्द्र के नाम जय-जय श्री राम के जयकारे से आंसमंत गूँज रहा था।