Advertisement

अमरावती-राजनीति में कोई स्थाई शत्रु या मित्र नहीं होता :-रवि राणा

http://satyarath.com/

राजनीति में कोई स्थाई शत्रु या मित्र नहीं होता :-रवि राणा

राणा दम्पति की अभिजीत अडसुल से मनधरनी

(रामचंद्र मुंदाने, अमरावती संवाददाता)

अमरावती लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे महागठबंधन में शामिल शिंदे गुट के शिवसेना नेता पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल के नवसारी स्थित आवास पर पहुंचकर राणा और उनकी पत्नी ने आनंदराव अडसुल के बेटे अभिजीत अडसुल से मुलाकात करके उनकी मनधरनी की । इस बैठक में अभिजीत अडसुल ने बताया कि वह कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद अगला फैसला लेंगे ।
महागठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद आनंदराव अडसुल और अभिजीत अडसुल ने नवनीत राणा की उम्मीदवारी का कड़ा विरोध किया था । अडसुल और राणा के बीच पिछले एक दशक से संघर्ष चल रहा है । अडसुल ने ही जाति प्रमाणपत्र मामले में नवनीत राणा के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी । इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाया है ।
बुधवार सुबह विधायक रवि राणा और नवनीत राणा अभिजीत अडसुल के आवास पर पहुंचे. उस समय आनंदराव अडसुल उपस्थित नहीं थे । अभिजीत अडसुल की पत्नी ने राणा दंपत्ति का स्वागत किया । उनके बीच कुछ देर तक बातचीत हुई ।
राजनीति में कोई स्थायी मित्र या स्थायी शत्रु नहीं होता । जब मेहमान घर आते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं। हमने नवनीत राणा और रवि राणा का भी स्वागत किया ।
लेकिन अभिजीत अडसुल ने इस समय कहा कि वह कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद अगली भूमिका स्पष्ट करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 400 पार का नारा दिया गया है। मीडिया से बात करते हुए अभिजीत अडसुल ने कहा। कि उन्हें एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए महागठबंधन के सभी घटक दल मिलकर काम करेंगे ।
महागठबंधन में सभी घटक दल मिलकर काम करें । इसलिए विधायक रवि राणा ने अडसुल से मुलाकात के दौरान कहा कि हम मिलकर काम करेंगे ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!