जमना विकास संस्थान का आकस्मिक निरीक्षण
सीएमएचओ ने ली संस्थान के कार्यों की जानकारी
बांसवाड़ा।
संवाददाता पूर्णानंद पांडे य
9414267596/7308267596
जमना विकास संस्थान नशा मुक्ति केंद्र मातेश्वरी नगर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार और उनकी टीम ने मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष वीरंेद्र चौधरी ने संस्थान के क्रियान्व्यन की विभिन्न जानकारियां दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि वोटसअप पर संस्थान के खिलाफ शिकायत मिली थी। इस पर आकस्मिक निरीक्षण किया। हालांकि यहां पर उचित प्रबंधन मिला। सभी कमरों में सीसीटीवी लगे हुए और सही स्थिति में थे। भोजन शाला में भी साफ सफाई थी। निरीक्षण के दौरान पाया कि योग प्रशिक्षकों द्वारा उपचाररत युवकों को योग सीखाया जा रहा था। उन्होंने संस्थान में उपचाररत युवकों से बातचीत की, लेकिन मिली शिकायत के अनुसार मारपीट जैसी स्थिति नहीं पाई गई। संस्थान सहकारिता विभाग से पंजीकृत मिला। संस्थान अध्यक्ष ने बताया कि संस्थान दो साल से काम कर रही है। उसकी ऑडिट के आधार पर राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण में पंजीयन कराना होता है, उसके लिए फाइल जयपुर में भेज रखी है। वहां से अंतिम प्रक्रिया जारी है। इस दौरान डॉ एचएल ताबियार ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन एक स्थायी डॉक्टर द्वारा विजिट करने की व्यवस्था करवाए। फिलहाल हर 15 दिन में चिकित्सक द्वारा संस्थान में जांच करवाई जाती है और आवश्यकतानुसार उपचाररत युवकों को जिला अस्पताल में ले जाकर दिखाया जा रहा है। संस्थान में 41 जनों का नशा मुक्त के लिए उपचार चल रहा है। साथ ही निर्धारित मिनु के अनुसार खाना बनाते हुए पाया गया। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ राहुल डिंडोर, जिला कार्यक्रम समन्वयक हरिकांत शर्मा भी मौजूद रहे।


















Leave a Reply