रिपोर्टर * ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद*
स्थान * दबरई मुख्यालय फिरोजाबाद
मुहूर्त समय पर सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने किया नामांकन
आज सुबह 11 बजे सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने अपने पिता सपा महासचिव राम गोपाल यादव और दो सपोर्टर के साथ बिना दल बल के , केवल चार लोगो को साथ लेकर दबरई मुख्यालय पर चुनाव मुख्य अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया ,
उससे पूर्व सुबह साढ़े नौ बजे दबरई मुख्यालय के समीप ही समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर
सपा कार्यकर्ता और इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की ,
बैठक को मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के पार्टी के महासचिव और फिरोजाबाद सांसद प्रत्याशी राम गोपाल यादव जी ने संबोधित किया , जिसमे नामांकन दाखिल होने बाद प्रचार प्रसार की नई रणनीति पर तेजी से कार्य करने की योजना बताई , और सभी समाज से, तथा कार्यकर्ता से सहयोग की अपील की और विजय की उम्मीद बंधाई
***
रिपोर्टर * ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
**
फिरोजाबाद जिले में संवाददाता बनने के सत्यार्थ न्यूज से जुड़ने के लिए संपर्क करे 9152760457