सोनभद्र, जनता महाविद्यालय बभनी मे बाबा साहब जी का 133 वा जयन्ती मनाया गया
शिवकुमार/ सोनभद्र
दुध्दी /सोनभद्र दुद्धी विधानसभा के ग्राम पंचायत चैरी, बभनी जनता महाविद्यालय में, एवं ग्राम पंचायत नधिरा में डॉ अंबेडकर जयंती धुमधाम से मनाया गया बाबा साहब के व्यक्तित्व कृत्विव पर चर्चा की गई बाबा साहब के विचारो पर प्रसार प्रचार करने का दिन है उनकी प्रगतीशील सोच देश मे करोडो युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत है इस अवसर पर समारोह में शामिल हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी दुध्दी रामविचार गौतम, विधानसभा अध्यक्ष संदीप कुमार भारती जी, विधानसभा उपाध्यक्ष राजू गुप्ता जी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देव साय सिंह उरेती जी, पूर्व जिला महासचिव अमर सिंह खरवार जी, आदिवासी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष हरिप्रसाद सलबंधी मंत्री जी, उपाध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी एवं बसपा नेता रवि सिंह खरवार जी, सचिव शिव कुमार खरवार जी, अरुण कुमार खरवार,जी, शिवचरण खरवार जी, सेक्टर अध्यक्ष गोविंदपुर मुखदेव बौद्ध जी, आदि सैकड़ो लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया