श्री डुंगरगढ : भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर जयंती पर किया बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण।।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
दिनाक 14/04/2024
“चीफ रिपोटर रमाकांत झंवर”
जनपद श्री डुंगरगढ,राजस्थान
प्रेस विज्ञप्ति
• भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर जयंती पर किया बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण।।
डुंगरगढ,आज भारतीय संविधान शिल्पी, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134 वी जयंती के अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ के स्थित बाबा साहेब अंबेडकर परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माला पहनाकर बाबा साहेब के कार्यों को याद किया । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया,महामंत्री महेश राजोतिया,उपाध्यक्ष मूलचंद इंदोरिया,युवा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयां,अमरचंद , श्री राम सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयंती पर बाबा साहेब को याद किया और जयकारे लगाए ।