रिपोर्ट – सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता
अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई है. आज (14 तारीख) सुबह करीब पौने चार बजे बाइक पर आए दो लोगों ने फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में चार राउंड गोलियां चलीं.इस घटना के बाद बांद्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए जांच शुरू कर दी है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस तदनुसार जांच कर रही है। सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।