श्री डुंगरगढ : आकाशीय बिजली गिरने से हुए फसलों को नुकसान को लेकर ग्रामीण परेशान, नुकसान को लेकर प्रशासन से लगाई गुहार।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
{चीफ रिपोटर रमाकांत झंवर}
{रिपोटर मनोज मुंधड़ा}
दिनाक 13 अप्रैल 2024। शनिवार
जनपद श्री डुंगरगढ
• आकाशीय बिजली गिरने से हुए फसलों को नुकसान को लेकर ग्रामीण परेशान, नुकसान को लेकर प्रशासन से लगाई गुहार।
श्री डुंगरगढ क्षेत्र में खराब मौसम से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। शनिवार को पहले जहां गांव तोलियासर में किसान के खेत में चने की ढ़ेर पर गिरी बिजली से करीब 15 क्विंटल चना जल कर खाख हो गया वहीं दिन में तीन बजे गांव पूनरासर में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन भैंसों की अकाल मौत हो गई। जिससे किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पूनरासर के ग्रामीण शीतनाथ सिद्ध ने बताया कि गांव की दिखणादी रोही में स्थित भगवाननाथ सिद्ध तर्ड की ढ़ाणी में भैंसों को घुमने के लिए खुला छोड़ा हुआ था।
मौसम खराब हुआ तो भैंसें एक खेजड़ी के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। तभी तेज धमाके के साथ खेजड़ी के पेड़ पर बिजली गिरी और बिजली की चपेट में आने से तीनों भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने आकाशीय विपदा के कारण पशुपालक किसान को हुए नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग प्रशासन से की है।