आज गणगोर मेला समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय गणगोर मेला आज हर्षोल्लास के साथ नेहरू पार्क मे सम्पन्न हुआ पार्क मे विधि विधान के साथ पंडित रामदेव उपाध्याय ने गणगोर के फेरे पूर्ण करवाये मुख्य यजमान के रूप मे व्यापारी श्री जगदीश जी मोदी बैठे महिलाओ और कन्या ने मगल गीत भी गए
गणगोर सजाओ प्रतियोगिता मे 60 बालिकाओं ने भाग लिया जिसमे कालू बास की हर्षिता जोशी प्रथम रही दूसरे स्थान पर बिग्गा बास की सीमा तावणिया रही तीसरे स्थान पर कालू बास की संध्या पारीक और 47 नंबर रही
वही गणगोर सजाओ मे 58 जनो ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान पर कालू बास की मोनू सोनी दूसरे स्थान पर मेघना ओझा और तीसरे स्थान पर कुसुम प्रजापत् रही ।
इस निर्णायक भूमिका भूमिका के लिए शिक्षा विद श्री रूप चंद जी सोनी राज सर महावीरजी माली और सुमन बैध शामिल रही।
आपणो गाँव सेवा समिति ने जल सेवा और अन्य व्यवस्था मे योगदान दिया, साथ ही अनेक महिला सगठन और समाजिक सगठनो को सम्मानित किया।