ललितपुर : मंडल झांसी में अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा के दो जिलाध्यक्ष हुए मनोनीत।


• मंडल झांसी में अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा के दो जिलाध्यक्ष हुए मनोनीत।।
ललितपुर । अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा की प्रदेश बैठक में सभी मंडल के पदाधिकारियों की सहमति से मंडल झाँसी के लिए एक महिला जिलाध्यक्ष व एक पुरुष जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू नामदेव दर्जी की संस्तुति पर व प्रदेश अध्यक्ष प्रेम भैया नामदेव दर्जी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में दर्जी समाज को जोड़ने का संगठन चल रहा है । इसी को देखते हुए झांसी से दोनो समाजसेवी युवा महिला।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply