सोहावल :चिराजगनपुर पर रोड क्रॉस कर रहे यूवक को काले रंग की फॉर्चूनर कार ने रौदा मौके पर हुई दर्दनाक मौत
संतोष कुमार पाण्डेय
सत्यार्थ न्यूज अयोध्या
चिर्राजगनथपुर रोड क्रॉस कर रहे यूवक को काली कलर की फॉर्चूनर ने रौदा मौके पर हुई दर्दनाक मौत केस हुआ खबर थाना रोवनाही के फिरोज पुर निदुरा गाँव की हैं जहाँ पर निवासनी शांतिपती स्वर्गीय रामकृपाल ने पुलिस को एक लिखत शिकायत कर कहा हैं की 24/3/2024को मेरा लड़का जगन्नाथ पुत्र स्वर्गीय राम कृपाल पूरा बाजारअयोध्या से अपने घर आ रहा था और चिराजगन पुर रोड क्रॉस कर रहा था तभी काले रंग के फॉर्चूनर से एक्सीडेंट हो गया इससे मेरे लड़के की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही गाड़ी चालक पर तेजी व लापरवाही से गाड़ी चालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की माँग की हैं वही पीड़ित महिला के ताहिरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं













Leave a Reply