सत्यार्थ न्यूज अयोध्या
संतोष कुमार पाण्डेय
फैज़ाबाद :जिले मे मतदान मे लगाए जाने वाले 11हजार पुलिस कर्मियों को कल से मिलेगा चुनाव का ड्यूटी कार्ड
अयोध्या मे लगाए जा रहे 11हजार कार्मिको का ड्यूटी कार्ड जारी कर दिया गया हैं अधिकारियो ने कम्प्यूटर के जरिये कार्मिको की ड्यूटी लगाई हैं ड्यूटी पत्र का वितरण 12अप्रैल को होगा विकास भवन के सभागार मे दर्जन भर काउंटर लगाए जाने की सम्भवना हैं ड्यूटी कार्ड का वितरण दोपहर 12बजे से किया जायेगा जिले मे लगभग 125%कर्मियों का रेडमईजेशान के जरिये चयन किया गया है जिला जिनमे पिठाशीन अधिकारी के साथ प्रथम दुतीय तृतीय और चतुर्थ मतदान अधिकारी शामिल हैं डीएम नितीश कुमार व अन्य अधिकारी शामिल हैं