सत्यार्थ न्यूज अयोध्या
संतोष कुमार पाण्डेय
ग्राम निपान मे होगा विशाल राम यज का आयोजन
अयोध्या :तहसील गरौठा के ग्राम निपन के हनुमान मंदिर पर विशाल श्री राम महा यज्ञ का आयोजन किया जायेगा जो परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री नृत्य गोपाल दास जी महराज श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष अयोध्या धाम एवं पागल दास बाबा व महंत राघवेंद्र दास जी महाराज द्वारा विधि विधान से श्री राम महायज्ञ संपन्न कराया जाएगा जिसको लेकर ग्राम निपन में पागल दास जी महाराज एवं राघवेंद्र दास जी महाराज की अगवाई में ढोल बाजो के साथ यज्ञ का झंडा लेकर गांव में भ्रमण किया जिसमें ग्राम के सैकड़ो ग्राम वासी पैदल चलकर हनुमान मंदिर पहुंचे जहां पर यज्ञ का झंडा गाड़ा गया राघवेंद्र दास जी महाराज ने बताया की राम यज्ञ 1मई से सात मई तक चलेगा जिसमें ग्राम प्रधान निपन संजय राजा परमार एवं समस्त ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों का सहयोग रहेगा?