न्यूज रिपोर्टर : – किरण माळी
जळगांव महाराष्ट्र
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित एक सार्वजनिक व्याख्यान का आयोजन किया गया
संत सावता चौक, माली वाडा, पालधी बु.!!
व्याख्यान विषय:- महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन परिचय एवं सामाजिक कार्य
वक्ता:- प्रोफेसर अतुल संतोष सूर्यवंशी (मोटिवेशन स्पीकर प्रोफेसर एमएम कॉलेज पचोरा नेट सेट पीएचडी अंग्रेजी)
उक्त व्याख्यानमाला के सम्मानित ग्रामीण एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति श्री प्रतापराव गुलाबराव पाटिल जीपी सदस्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में समाज के उद्योगपति दिलीप बापू पाटिल, विजय पाटिल ग्राम सरपंच पालधी बू संजय महाजन दिलीप महाजन, अमोल माली, माणिक माली, राहुल धनगर उपसरपंच ग्राम के सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक क्षेत्र के नेता और महिलाएं भी शामिल हुईं महात्मा ज्योतिराव फुले के जीवन और परिचय सामाजिक कार्य के विषय को सभी ने समझा। और महात्मा ज्योतिराव फुले के आदर्श मार्ग पर चलते रहने का निर्णय लिया।
प्रोफेसर अतुल सूर्यवंशी सर ने व्याख्यान के आयोजक संत सवातमाली मित्र मंडल पालधी को भी धन्यवाद दिया और कार्यक्रम संपन्न हुआ।