सत्यार्थ न्यूजअयोध्या
संतोष कुमार पाण्डेय
बीकापुर :कम्पोजिट विद्यालय केवलापुर ताकमिनगंज मे ब्लाक कर्मियों के साथ विद्यालय के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली
अयोध्या बीकापुर :कम्पोजीट विद्यालय केवलापुर तकलीमगंज मे ब्लाक कर्मियों के साथ विद्यालय के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला दिया सन्देश खबर अयोध्या जनपद विकास खंड तारुन अंतर्गत तकलीमगंज विद्यालय की हैं जहाँ पर विद्यालय के बच्चों ने रैली निकाल कर जनता को प्रेरित किया हैं इस सम्बन्ध मे बुधवार की दोपहर मे जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत सचिव रामनारायण यादव ने बताया की सयूक्त मतदाता जागरूकता रैली मे बच्चों ने पहले मत दान फिर जालपान जैसे सोलोगनों से केवलापुर के मतदाताओं को अपने मताअधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया हैं मतदाता रैली की अगुवाई ADO पंचायत उमाशंकर सिंह ADO आई एस बी सुरेश कुमार ADO समाज कल्याण मनीष वर्मा सहित शिक्षक मौजुद रहे?