मंडावर/भाजपा दौसा जिला एस.सी. मोर्चा के कार्यकताओ ने मंडावर तहसिल क्षेत्र में जनसम्पर्क कर की भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
मंडावर तहसिल क्षेत्र में भाजपा के दौसा जिले के एस.सी. मोर्चा के कार्यकताओ ने एस.सी.मोर्चा के जिला महामंत्री व एस.सी. मोर्चा महवा के विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश बैरवा के नेतृत्व में बुधवार को जनसम्पर्क कर क्षेत्र के कार्यकताओ सहित आम मतदाताओ से दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना के पक्ष मे मतदान करने की अपील की साथ ही दिनांक 12 अप्रेल 2024 शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में दौसा में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो मे शामिल होने के क्रम मे ही शुक्रवार को दस बजे कृषि मंत्री किरोडीलाल मीना की अध्यक्षता में महवा के दादू मैरिज गार्डन मे आयोजित मीटींग में अधिक से अधिक संख्याँ में पहुँचने के लिये प्रेरित किया इस दौरान महवा विधानसभा के एस.सी.मोर्चा के सह संयोजक श्यामसुंदर सारवान,एस.सी.मोर्चा महवा के शहर मंडल अध्यक्ष धर्म वाल्मिकी,राजू सांवरियाँ सहित अनेक भाजपा एस.सी.मोर्चा मंडावर क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहें

ADVERTISEMENT



















Leave a Reply