Advertisement

सक्ती में डा महंत ने पीएम मोदी पर की फिर विवादित टिप्पणी कहा – छत्तीसगढ़ के लोग समझते हैं कि मोदी है डिफाल्टर आदमी

http://satyarath.com/

सक्ती में डा महंत ने पीएम मोदी पर की फिर विवादित टिप्पणी कहा – छत्तीसगढ़ के लोग समझते हैं कि मोदी है डिफाल्टर आदमी

पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट

पहले दिए बयान पर डा. महंत ने पहले सफाई दी और बाद में खेद भी व्यक्त किया। फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरूद्ध दिए गए बयान की चर्चा क्षेत्र में जमकर हो रही है। सक्ती में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत के बोल एक फिर बिगड़ गए। उन्होंने कहा कि छग की जनता प्रधानमंत्री मोदी को डिफाल्टर मानती है। उन्होंने कहा कि न लोगों को नौकरी मिली और न खाते में 15 लाख रूपये आए। जो गारंटी उन्होंने दी है वे सभी फेल हो गए हैं। सोमवार को जांजगीर चांपा लोकसभा के विधानसभा सक्ती में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में डा. महंत ने कहा कि पिछले दस साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई गारंटी पूरी नहीं कर पाए हैं। चाहे लोगों को रोजगार देने की बात हो या 15 लाख रूपये देने की बात हो। उनकी सब गारंटी फेल हो गई है। छग की जनता उन्हें डिफाल्टर मानती है और हम डिफाल्टर आदमी से बात करते नहीं। डा. महंत का यह बयान इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है। ज्ञात हो कि राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नामांकन के दौरान आयोजित सभा में भी नेता प्रतिपक्ष डा. महंत ने आपत्ति जनक बयान दिया था। जिस पर प्रदेश में खूब हो हल्ला हुआ। भाजपाईयों ने उनके विरोध में प्रदर्शन भी किया और चुनाव आयोग में शिकायत की । जिस पर उनके विरूद्ध आयोग के निर्देश पर अपराध भी दर्ज हुआ। हालांकि पहले दिए बयान पर डा. महंत ने पहले सफाई दी और बाद में खेद भी व्यक्त किया। फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरूद्ध दिए गए बयान की चर्चा क्षेत्र में जमकर हो रही है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!