न्यूज़ रिपोर्टर का नाम चेतराम मीणा
दोसा के बांदीकुई मैं एक युवक ने मालगाड़ी के आगे आकर दी अपनी जान
एक युवा के बिगर अपने घर वालों को बताइए कहीं चला गया था उस युवक ने बांदीकुई में जाकर मालगाड़ी के आगे आगे अपनी जान दे दी उसकी डेड बॉडी को बांदीकुई अस्पताल में रखवाया गया और उसके पास मिले दस्ताअों के आधार पर मानपुर थाना क्षेत्र के सिकराय पुलिस चौकी में सूचना भेजी गई थी पुलिस चौकी के अधिकारी यों ने युवक के घर वालों को सूचना दी युवक की सूचना मिलती घर परिवार वालों का शोर होकर बुरा हाल हो गया था उसकी डेड बॉडी का लेने के लिए घर वाले बांदीकुई पहुंच गए उसका पोस्टमार्टम करा करके उसकी डेड बॉडी को घर वालों के सुपुत्र कर दिया उसके घर वाले डेड बॉडी को लेकर अपने घर सिकराय आ गए इस घटना को देखकर सिकराय बाजार में सन्नाटा छा गया पुलिस वाले इसकी घटना को लेकर जान पहचान में लगे हुए हैं सिकराय क्षेत्र में इन दीनों इसमेक का नशा नशा एवं कारोबार बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है युवाओं को इस्मत से की आदत बहुत बुरी लग गई है अपने शौक पूरा करने के लिए या तो आए दिन चोरियां करते हैं या फिर अपने ऊपर कर्जा करते हैं और इन सब की वजह से परेशान होकर युवक खुद अपने मौत को गले लगाते हैं पर सिकराय क्षेत्र में इसमेक बहुत ही ज्यादा बिक रही है सिकराय की हालत इस समय उड़ता पंजाब की तरह हो रही है और नशे का कारोबार दिनों दिन बढता भी जा रहा है