मनीष भाटी
जोधपुर
गढसुरिया
पाली से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने गढसुरिया में की जन सभा
पाली से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर गढसुरिया में कांग्रेस के पक्ष में मत व समर्थन को जन सभा की |जिसमें ग्रामीणों ने कई स्थानों पर संगीता बेनीवाल का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। लोकसभा चुनाव से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल मगलवार को गढसुरिया में वीर तेजाजी मंदिर के पास जन सभा की| इनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी उपस्थित रहे | पुखाराम जी सरपंच गढसुरिया, मेहरामजी कासनिया, भवरारामजी, पुखाराम जी, बाबूलालजी पूर्व सरपच, औमारामजी, निम्बारामजी, भलारामजी ,कानारामजी ,दलयारामजी ,रामकरण दुकतावा ,भागीरथ जी पुनिया,प्रताप राम जी ,गोरधन कुकणा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष पीपाड़ सिटी, अशोक छोटूराम,रामचन्द्र,सुशील,महादेव,ओर कांग्रेस व आरएलपी के कार्यकर्ता व ग्रामीण मोजुद रहे|