लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होते ही विभिन्न शासकीय कार्यालयों व शासकीय भवनों पर से सरकारी योजनाओं आदि के बैनर, पोस्टर पर प्रशासन मोन
बांसवाड़ा 5 अप्रैल 2024 संवाददाता पूर्णानंद पांडेय 9 413667596
लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होते ही विभिन्न शासकीय कार्यालयों व शासकीय भवनों पर से सरकारी योजनाओं आदि के बैनर, पोस्टर और प्रचार सामग्री को या तो हटा दिया गया है या फिर ढक लिया गया है। लेकिन जिला अस्पताल सहित अन्य कईशासकीय परिसरों में लगी लोकार्पण और भूमिपूजन की पट्टिकाएं अभी भी खुली पड़ी हुईहै। जिसके चलते आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन होता नजर आ रहा है।
मगर इसके बाद भी आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की बात करने वाला प्रशासन खामौश बना है। यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में प्रशासन के द्वारा जिले के सभी सरकारी महकमों से सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के पोस्टर बैनर हटा दिए गए हैं। जबकि लोकार्पण और भूमि पूजन की पट्टिकाओं को ढक दिया गया है। मगर जिला अस्पताल सहित अन्य कईसरकारी कार्यालय परिसरों में लोकार्पण और भूमिपूजन की पट्टिकाएं खुली पड़ी हुईहै।विशेष बात तो यह हैकि जिला अस्पताल में खुली पड़ी एक लोकार्पण पट्टिका में तो धन सिंह रावत तो का नाम भी अंकित है।
केस नम्बर एक
महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा एमसीसी वार्ड का उद्घाटन राजेंद्र राठौड़ मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संसदीय काय राजस्थान सरकार अध्यक्षता जीत मेलखाट राज्य मंत्री स्टेट मोटर गैरेज एवं सामान्य प्रशासनिक विभाग राजस्थान सरकार विशिष्ट
मानशंकर निनामा संसद के क्षेत्र संसदीय क्षेत्र बांसवाड़ा डूंगरपुर
मुख्य अतिथि धन सिंह रावत विधायक बांसवाड़ा श्रीमती मंजू बाला पुरोहित का नाम अंकित है
केस नंबर 2
महिला वार्ड का नवीनीकरण रूग्ण जन हेतु
धन सिंह रावत पंचायत राज्य मंत्री का नामांकित है
केस नंबर3
पंचायत समिति बांसवाड़ा भी राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केंद्र जिला परिषद बांसवाड़ा का लोकार्पण में मुख्य अतिथि महेंद्रजीत सिंह मालवीय मंत्री जनजातीय क्षेत्र क्षेत्रीय विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार वर्तमान में बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा के उम्मीदवार हैं जिनका नाम अंकित है अध्यक्षता रेशम मालवीया ने की थी जिला प्रमुख विशिष्ट अतिथि नानालाल जी निनामा संसदीय सचिव राजस्थान सरकार रमेश पांडे अध्यक्ष शैक्षिक विकास संगठन राज्य सरकार श्रीमती देव बाला राठौर उपाध्यक्ष अ●ज आयोग राजस्थान सरकार ताराचंद भगोरा बांसवाड़ा डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र
केस नंबर4
बांसवाड़ा रोडवेज परिवहन विभाग भी इससे पीछे नहीं रहा वहां पर भी लोकार्पण की पट्टी पर मुख्यमंत्री जोशी का नामांकित था खुली पाई गई जब खबरें खटाखट की टीम ने देखा तो वहां के अधिकारी मनीष जोशी ने अपना संज्ञान लेते हुए उसे अनावरण पट्टी के ऊपर कागज चिपका दिया
केस नंबर5
राजस्थान सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबावाड़ी
बांसवाड़ा का लोकार्पण में मुख्य अतिथि श्रीमान धन सिंह रावत राज्य मंत्री पंचायत राज्य ग्रामीण विकास संसदीय मामलात एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार अध्यक्षता श्रीमती मंजू वाला पुरोहित सभापति नगर परिषद बांसवाड़ा विशिष्ट अतिथि योगेश जोशी जिला उपाध्यक्ष भाजपा आदि के नाम अंकित है
केस नंबर6
राजकीय डिस्पेंसरी भवन आजाद चौक में नंदलाल मीणा का नाम अंकित है जब इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी निलेश परमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा की गलती हो गई अभी इसके ऊपर कागज चिपका देने आश्वासन दियाहैं
केस नंबर7
सबसे अच्छी और सबसे अहम बात नगर परिषद में दिखी जो दुनिया को ज्ञान की बातें बताते हैं तथा आचार संहिता लागू होते ही पूरे शहर के अंदर बैनर पोस्टर को इस प्रकार से फाड़ जाता है तथा हटाया जाता है जैसे की बहुत बड़ा कार्य मिल गया हो इनको लेकिन अपने ही विभाग के अंदर अनावरण पट्टिका के ऊपर नाही कागज लगाने की जहमत उठाई और ना ही इसको ढाका गया एक नहीं दो जगह पर पट्टी का लगी हुई है पहले पट्टी का नवनिर्मित कार्यालय भवन मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह बामनिया जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग स्वतंत्र प्रभाव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भू जल विभाग राजस्थान सरकार अध्यक्षता जैनेंद्र त्रिवेदी सभापति नगर परिषद बांसवाड़ा विशिष्ट अतिथि सुल्तान युसूफ मैवाफरोश का नाम अंकित है नगर परिषद कार्यालय भवन का शिलान्यास मुख्य अतिथि अर्जुन बामनिया विधायक बांसवाड़ा श्रीमान राजेश टेलर सभापति दिलीप गुप्ता आयुक्त अमजद हुसैन उपसभापति का नाम अंकित है
केस नंबर8
आधुनिक शौचालय निर्माण में दो लोकार्पण पट्टी लगाई गई है जिसमें एक पर धन सिंहरावत का नाम वहीदूसरी पत्ती मंजू बालापुरोहित का ना सार्वजनिकशौचालय का निर्माण पुराने बस स्टैंड पर किया गयाथा
केस नंबर9
मुख्यमंत्री बजट घोषणा 21 22 के अंतर्गत रति तलाई मोड़ से अंबा माता मंदिर तक डामर सडक निर्माण कार्य
यहां के जनप्रतिनिधियों को अनावरण करने में सबसे अधिक महारत हासिल है लेकिन अनावरण के बाद वह कार्यपूर्ण रूप से संपन्न हुआ या नहीं हुआ इसकी जानकारी लेना भी उचित नहीं समझते हैं ऐसा हीमामला रति तलाई रोड से लेकरके अंबे माता मार्केट तक सड़क निर्माण हेतु लोकार्पणकिया गया था
मुख्यमंत्री बजट घोषणा 21 22 के अंतर्गत रति तलाई मोड़ से अंबा माता मंदिर तक डामर सडक निर्माण कार्य का लोकार्पण शिलान्यास मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह बामनिया राज्य मंत्री अध्यक्ष जैनेंद्र त्रिवेदी सभापति बांसवाड़ा विशिष्ट अतिथि सुल्तान मेवाफरोश उपसभापति नगर परिषद श्रीमती देव बाला राठौर स्थानीय पार्षद हर्षित खन्ना मनोनीत पार्षद शंकर लाल यादव सामाजिक कार्यकर्ता का नाम अंकित है 31 जनवरी 2022 को मंत्री अर्जुन बामनिया ने कहा था कि मैं यहां पर डिवाइडर लगवा दूंगा एवं स्ट्रीट लाइट लगाऊंगा उसे वक्त भी खबरें खटाखट ने इसका खंडन किया था और कहा था कि पूर्व के सभापति राजेश टेलर ने डिवाइडर लगवाया है और स्ट्रीट लाइट भी लगाई गई है तो क्या इसको हटा दिया जाएगा तो विधायक अर्जुन बामनिया उसे वक्त भी मीडिया के ऊपर गर्म हो गए थे
केस नंबर10
उदयपुर मार्ग पर स्थित नूतन स्कूल सारे नियम कायदे कानून को ताखपैर रखते हुए उसे वक्तके प्रधानाचार्य रजीव झुआ ने सारे नियमों की अनदेखी करते हुए करते हुए प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष लाभ को देखते हुए उन्होंने नूतनस्कूल के बहर बेटी बचाओबेटी पढ़ाओ एक प्रतिमा का अनावरण करवाया जिसमें मुख्य अतिथि अर्जुन बामनिया थे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर नमिता कुलश्रेष्ठ का नाम भी अंकित है आचार संहिता के नियमों की अहवैलना तो हो ही रही है लेकिन सबसे बड़ी विडंबना ह कि शिक्षा विभागके उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लाया गया था कि स्कूल परिधि के 100 मीटर केअंदर किसी भी प्रकार का विज्ञापन नहीं लगना चाहिए लेकिन उसे वक्तके संस्थाप्रधन राजीव झुआ अपने प्रत्यक्ष अथवाअप्रत्यक्ष लाभ को धन में सा रखते हुए सारे नियमों को ताख पर रखते हुए पाथवे के ऊपर मूर्ति का निर्माण कराया जिससे कि नूतन स्कूल के अदर प्रवेश लेने कीसंख्या मैं कमी आई है और सीधे-सीधे दूसरे स्कूल का प्रचारप्रसार किया जा एवं वर्तमान में आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए भी देखा जा सकता है
देखने वाली बात है कि चुनाव आयोग कितने केऊपर कारवाई या यह खबर भी एक ठंडा बस्ते मैं चलीजाएगी