Advertisement

जलगाव-गवर्नमेंट आईटीआई भुसावल में एनएसएस शिविर में वैचारिक प्रबोधन…

http://satyarath.com/

सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर:- किरण माळी
दिनांक:- 01/04/2024
जलगाव,महाराष्ट्र

गवर्नमेंट आईटीआई भुसावल में एनएसएस शिविर में वैचारिक प्रबोधन…

समानता के विचारों को प्रेरित करने वाले महापुरुषों की जीवनियाँ — लक्ष्मणराव पाटिल

 

भुसावल — यहां शासकीय आईटीआई कॉलेज में चल रहे आवासीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में दोपहर के बौद्धिक सत्र में संभाजी ब्रिगेड के जिला कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मणराव पाटिल ने महापुरुषों की विचारधारा विषय पर वैचारिक प्रबोधन दिया।
इससे पहले सर्प प्रेमी दुर्गेश अम्बिकार ने वन्य जीव जागरूकता विषय के अंतर्गत विभिन्न वन्य जीवों और मनुष्यों के बीच के संबंधों को समझाया और साँपों के बारे में फैली भ्रांतियों पर भी विस्तृत मार्गदर्शन देते हुए कहा कि साँप संतुलित पर्यावरण का अभिन्न अंग हैं। औपचारिक स्वागत एवं परिचय कार्यक्रम के बाद लक्ष्मणराव पाटिल ने अपना व्याख्यान प्रारंभ किया. महापुरुषों की जीवनियाँ समानता के विचारों के लिए प्रेरणादायक बताई जाती हैं। वर्तमान परिस्थिति में सोशल मीडिया पर व्यस्त रहने वाले युवाओं, बेरोजगारी, प्रतिस्पर्धी उम्र और माता-पिता ही उनके आराध्य देव हैं, उन्होंने परिवर्तन का महत्व समझाया। यदि आप समाज या राष्ट्र को बदलने की मानसिकता रखते हैं तो राष्ट्र का विकास अपने आप हो जाएगा। लक्ष्मणराव पाटिल का मत था कि जो शिवराय-फुले-शाहू-अम्बेडकर के सिद्धांतों यानी स्वतंत्रता-समानता-न्याय-बंधुता को समझता है वह एक सफल व्यक्ति बनता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रुप डायरेक्टर आई.आर. मोरे, म.प्र. थे। सूर्यवंशी, एच.ई. पेन, जे.जी. कोली, ए.बी. ढोले, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डीएस कोली और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में सरकारी आईटीआई के एनएसएस स्वयंसेवकों, अन्य सभी छात्रों और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन महेश सूर्यवंशी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन एचई पाणे ने दिया। कार्यक्रम की सफलता के लिए समस्त स्टाफ एवं एनएसएस स्वयंसेवक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भुसावल, राजकीय तकनीकी विद्यालय, मेस्को स्टाफ एवं तसिका अतिथि व्याख्याता आदि ने कड़ी मेहनत की।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!