Advertisement

सांगली- महावितरण कि ‘वसुली’ टार्गेट हुई पुरी; अधिकारी कर्मचारियों ने किया जल्लोश

http://satyarath.com/

संवाददाता सुधीर गोखले 
सांगली जिले से 

 महावितरण कि ‘वसुली’ टार्गेट हुई पुरी; अधिकारी कर्मचारियों ने किया जल्लोश

 

मार्च माह के अंतिम दिनो मे महावितरण कंपनी के मिरज परिक्षेत्र मे अति कार्यकारी अभियंता भालचंद्र तीलवे और नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख अभियंता अप्पासाहेब खांडेकर के कार्यकुशल नेतृत्व में अधिकारी और कर्मचारीयो ने अपना वसुली टार्गेट पुरा कर एक प्रकार से रेकॉर्ड बनाया है । रंगो कि होली के दिन हि ये खुश खबर खुद अति कार्य कार्यकारी अभियंता भालचंद्र तिलवे जी ने सभी कर्मचारीयो को दि । सत्यार्थ न्युज के हमारे संवाद दाता ने महावितरण के वरिष्ठ अधिकारी तथा नगर निगम के मुख्य अभियंता अप्पासाहेब से बात करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क न हो पाया लेकिन कोल्हापूर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता परेश जी भागवत को संपर्क कर अधिक जानकारी ली । नरेश जी ने बताया कि हमारे सांगली डिव्हिजन ने लगातार अच्छा काम किया है अप्पासाहेब के नेतृत्व में मिरज और सांगली विभाग ने इस बार बिजली की डिमांड से एकसो चौदा परसेंट तक अच्छा काम किया और हमारी मार्च माह कि समाप्ती कि एक सो एक परसेंट टारगेट पुरी कर रॅकोर्ड बनाया है । मिरज के हमारे अति कार्य अभियंता तिलवे जी ने अपने सहकारी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मिलकर जो वसूली का टारगेट पूरा किया है मै मिरज विभाग को बधाई देता हूं । इस बारे मे सत्यार्थी ने अधीक्षक अभियंता धर्मराज पेठकर जी से बात कि उन्होंने भी इस टारगेट पूर्ती पर सभी अधिकारीयो और कर्मचारी वर्ग कि सराहना कि और बताया कि हम हमेशा हमारे विद्युत ग्राहको कि सेवा मे दिन रात लगे रहते है जब कि आज भी कोई भी मुश्किल मसला हमारे अधिकारी और कर्मचारी चुटकी मे सुलझा देते है । अति कार्य अभियंता भालचंद्र तीलवे जी ने बताया आज हमे ख़ुशी है कि हमने कर दिखाया हमारे वरिष्ठ अधिकारीयो का इसमे योगदान बहोत मौल्यवान है । आज का दिन मै हमारे कर्मचारीयो और मेरे साथ काम करने वाले अधिकारीयो को समर्पित करता हू । और मीडिया को भी धन्यवाद देता हू ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!