Advertisement

ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का मामला पहुंचा डीएम दरबार, ग्रामीणों ने किया डीएम से शिकायत ग्रामीणों ने किया जाँच व संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का मामला पहुंचा डीएम दरबार, ग्रामीणों ने किया डीएम से शिकायत

 

ग्रामीणों ने किया जाँच व संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग

 

(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)

 

।   कोन / सोनभद्र -विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत रोर वा में अनियमितता/ भ्रष्टाचार को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा सोमवार को शपथपत्र के माध्यम से शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है। शिकायत के क्रम में स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत रोरवा में ग्राम प्रधान / प्रतिनिधि द्वारा लोक वित्त / राज्य वित्त व प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास में भारी अनियमितता व जमकर धन का बंदरबाँट किया गया है। शिकायतकर्ता प्रतिक गुप्ता सहित पनवा देवी आदि ने दिये गये शपथ पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों व प्रधानमंत्री के महत्त्वाकांक्षी योजनाओं में जमकर धन का बंदरबाँट किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास निर्माण कराने के नाम पर लाभार्थी के खाते से धन स्थानान्नतरित कराया गया है और वहीं ग्राम पंचायत में स्कूल के बाउंड्रीवाॅल , रीबोर, जल अवरोधक, समतलीकरण के नाम पर जमकर धाँधली की गई है जो जाँच का विषय है। बतातें चलें कि उक्त ग्राम पंचायत में अनियमितता की शिकायत पूर्व में भी स्थानीय लोगों द्वारा किया जा चुका है किन्तु अभी तक उक्त प्रकरण का पटाक्षेप नहीं हो सका और भ्रष्टाचारियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । जिसके क्रम में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच कर कार्रवाई की मांग किया है। जिसके क्रम में एडीओ ( पं.) कोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु संपर्क नहीं हो सका।इस बावत मुख्य विकास अधिकारी ने कहा जाँच कराकर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे की कार्यवाही क्या होती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!