संबंध विच्छेद।। पुत्र मोहम्मद जुबेर के गलत संगत में पढ़ने के कारण अपनी चल एवं अचल संपत्ति से वेदखल करता हूं

मैं भूरा पुत्र मकसूद निवासी एन एम आई कॉलेज धीमरी आशिक ख्वाजा नगर मुरादाबाद पिन 244001, अपने पुत्र मोहम्मद जुबेर के गलत संगत में पढ़ने के कारण अपनी चल एवं अचल संपत्ति से वेदखल करता हूं। भविष्य में मोहम्मद जुबेर से मेरा कोई लेना देना नहीं रहेगा और ना ही मेरा कोई रिश्ता वास्ता है। मोहम्मद जुबेर यदि कोई कुक्रत्य या हरकत करता है तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा और मेरे किसी भी सगे संबंधी या रिश्तेदारों से उसका कोई वास्ता नहीं है। मेरे बहनोई हसीन हुसैन पुत्र सैयद हुसैन निवासी गुरेर से भी कोई रिश्ता वास्ता नहीं रहेगा।


















Leave a Reply